“ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना चंदननगर की संयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपी धाराएं ।

आरोपीगण इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की करते थे तस्करी ।

✓आरोपीगण के कब्जे से कुल 15 ग्राम(अवैध मादक पदार्थ) ब्राउन शुगर जिसकी (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 50 हजार) जप्त ।

✓आरोपीगण इन्दौर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों के युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ब्राउन शुगर के टोकन की सप्लाई करते थे। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, चंदननगर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने की फिराक में है।* जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना चंदननगर की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान बीएसएनएल ऑफिस के पास सर्विस रोड़ इंदौर पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम *(1).सचिन नि. राज नगर चंदननगर इंदौर, (2). सुनिल नि. नन्दन नगर चंदननगर इंदौर* का बताया । मौके पर आरोपियों की तलाशी लेते उनके *कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 15 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 50 हजार) जप्त* की गयी।

दोनों आरोपीगण नशा करने के आदि है,आरोपीगणों के विरूद्ध थाना चंदननगर पर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन-शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम