पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन अब साप्‍ताहिक चलेगी

दैनिक आगाज इंडिया 5 Dec 2024 इंदौर,पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पातालपानी से कालाकुंड के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 52965/52966 पातालपानी कालाकुंड पातालपानी त्रिसाप्‍ताहिक हेरिटेज ट्रेन 13 दिसम्‍बर, 2024 से साप्‍ताहिक चलेगी अर्थात वर्तमान में परिचालित की जा रही शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार के स्‍थान पर सिर्फ रविवार को ही चलेगी।

त्रि-साप्‍ताहिक से साप्‍ताहिक चलाने की यह व्‍यवस्‍था 13 दिसम्‍बर, 2024 से लागू की जा रही है। 15 दिसम्‍बर, 2024 से हेरिटेज ट्रेन सिर्फ प्रति रविवार को चलेगी।

हेरिटेज ट्रेन को त्रि-साप्‍ताहिक से साप्‍ताहिक करने का निर्णय हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए लिया गया है।
***

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम