लॉयर्स म्यूजिकल ग्रुप का संगीतमय आयोजन 7 जनवरी शाम 5 बजे अभिनव कला समाज परिसर में।

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 6 जनवरी 2025*. लॉयर्स म्यूजिकल ग्रुप इंदौर 7 जनवरी मंगलवार को शाम 5 बजे से अभिनव कला समाज परिसर, गांधी हाल इंदौर में संगीत निशा का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम के निर्देशक श्री नरेन्द्र शर्मा,एवं अध्यक्ष श्री अशोक दुबे ने बताया कि 1965 से 1980 के बीच के 48 सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजकों के अनुसार आज के आधुनिक युग में जहां किसी को फुर्सत नही है,हर कोई तनाव और मोबाइल इंटरनेट में अपना माथा पचा रहा है,तो ऐसे में पुराने और सदाबहार गीतों को सुनकर अद्भुत शान्ति का अह्सास होगा। सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम