कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरूवार को एस.एन. कॉलेज के निर्माणाधीन स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण किया

दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरूवार को एस.एन. कॉलेज के निर्माणाधीन स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने एस.एन. कॉलेज के लिए बनने वाले पुस्तकालय भवन का भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्टेडियम ग्राउण्ड पर इंडोर खेलों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया तथा शेष कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छत निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस ग्राउण्ड के बन जाने से कॉलेज के विद्यार्थियों की खेल गतिविधियां भी यहां आयोजित की जायेगी। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, एस.एन. कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News