आशोक रघुवंशो 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी 2025 इंदौर,
कान्हा सफाई के नाम पर पिछले 20 सालों में लाखों करोडो सफाई के नाम पर बहाने वाले इंदौर नगर निगम के कमिश्नर व स्मार्ट सिटी सीईओ जनता को बताए 600 + 300 करोड़ कान्हा सफाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मिले है वो इस बार किन एजेंसियों के नाम पर पानी मे बहाने वाले है ? काम के आधार पर भुगतान करने वाले अधिकारियों के नाम भी बताए।
जनता को इस बार तो हिसाब देना होगा।
पिछले 20 सालों से कान्हा सफाई के नाम पर जो कोरोडो रुपये बहाए गए उसकी कोई भी जानकारी सूचना के अधिकार में भी इंदोर नगर निगम व स्मार्ट सिटी देने में असमर्थ है आखिर क्यों ? किसके नाम छुपा रहा है इंदौर नगर निगम व स्मार्ट सिटी ?
लेकिन इस बार ऐसा नही होगा 900 करोड़ का हिसाब इंदोर की जनता को देना होगा । आप सफाई के लिए किन एजेंसियों को कार्य दे रहे है ? उनके संचालक कोन है ? कंपनी कार्यालय कहा रजिस्टर्ड है ? और संबंधित कंपनी जो भुगतान किया गया वो कितना है और किस कार्य के लिए दिया गया ये बताना होगा, क्योंकि जनता अब जागरूक हो चुकी है अंधेर नगरी चौपट राजा वाला नियम अब नही चलेगा।
हमने 600 करोड़ केंद्र से लाकर दे दिए है अब वो कहा बहा रहे है वो नगर निगम कमिश्नर, महापौर व नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछो आप तो पत्रकार है मुझसे सवाल कर रहे है तो इनसे भी कर सकते है । शंकर लालवानी (सांसद इंदौर)
इन्दौर निगम कमिश्नर, स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरीय प्रशासन मंत्री के बयान भी मिलने पर आपको भी जानकारी उपलब्ध होगी।