आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रेवती रेंज पहाड़ी का निरीक्षण

ट्रीटेड वॉटर के माध्यम से सिंचाई करने के संबंध में दिए निर्देश

देनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 6 फरवरी 2025। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा रेवती रेंज पहाड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षों की देखभाल, सिंचाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, ट्री टेड वाटर के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जनकार्य व उद्यान प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर, उद्यान अधिकारी श्री नागेंद्रसिंह भदौरिया, झोनल अधिकारी श्री नरेंद्र कुरील तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए वृक्षों की सिंचाई की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम द्वारा कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से रेवती रेंज तक पाइपलाइन बिछाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। वर्तमान में नगर निगम द्वारा वृक्षों की सिंचाई के लिए बोरिंग किए जा रहे हैं, साथ ही पानी के टैंकरों से भी सिंचाई की जा रही है।

शेयर करे

Recent News