महापौर ने किया विधानसभा एक के वार्ड चार का निरीक्षण

महपौर द्वारा कचरा करने वालो पर सख्ती से चालनी कार्यवाही के निर्देश भी दिए

दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी 2025 इंदौर ।पाँच फ़रवरी को हमारे कार्यकाल के ढाई वर्ष पूर्ण हुए है और हमने अभी तक क्या किए है उसके रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके बीच में है इस ढाई साल में पानी की पाइप लाइन हो ड्रेनेज लाइन हो सड़क हो गार्डन की सुंदरता नगर निगम के दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन हो ग्रीनरी हो लाइट्स हो सोलर हो हर क्षेत्र में काम किया है जो आगामी 2047 के भविष्य के इंदौर को तैयार करेगा,यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा एक के वार्ड चार में स्वच्छता निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा में कही।

दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता को लेकर लगातार दौरे कर रहे है इसी क्रम में महापौर द्वारा आज विधानसभा एक के वार्ड चार का दौरा किया साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ टाउन हाल मीटिंग की जिसमे नागरिकों से वार्ड का फीड बैक लिया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी भी सांझा की, इस अवसर पर स्थानीय पार्षद बरखा नितिन मालू सहित झोनल अधिकारी पल्लवी पाल भी सम्मिलित हुए। महापौर द्वारा स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर कहा कि अपने घर से ई वेस्ट निकालिए और जिसके घर से ज़्यादा ई वेस्ट निकलेगा उन्हें पार्षद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। हमने स्वच्छता में इंदौर को नम्बर वन बनाया है अब हमे ई वेस्ट घर से निकलने में भी इंदौर को नम्बर वन बनाना है वहीं इसे सोशल मीडिया पर पर शेयर करे । महापौर ने नागरिकों से पूछा की कचरा गाड़ी टाइम पर आती है या नहीं जिस पर रहवासियो ने कहा की की सफ़ाई और कचरा गाड़ी टाइम से काम करती है महापौर ने कहा की कॉलोनी की समिति फरवरी महीने में अपनी कालोनी में स्वच्छता को लेकर क्या एक्टिविटी करें, क्यूंकि इंदौर का देश भर में सफ़ाई में नंबर वन आने का सबसे बड़ा कारण नागरिकों की सहभागिता है ,इंदौर ही जो 90 प्रतिशत कचरा सेग्रीगेट करते है बाक़ी शहरों में यह आकड़ा चालीस प्रतिशत है महापौर द्वारा नागरिकों से चर्चा के दौरान कहा कि सिटीजन फीडबैक सबसे बड़ी ताक़त है।यह बात जायदा से जायदा लोगो तक पहुंचाना है, एक काम में हम थोड़ा पीछे है वो है खुले में थूकने वालो को नहीं रोक पाना हम सभी को इस दिशा में काम करना होगा।महापौर ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कचरा करने वालो पर सख्ती से चालानी कार्रवाई करें ,चर्चा के बाद एक स्किट के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »