अवैध मदिरा के खिलाफ इंदौर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, 35 प्रकरण दर्ज।

54.36 बल्क लीटर देशी मदिरा, 0.82 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्पिरिट, 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 550 किलोग्राम महुआ लहान और 71.32 किलोग्राम भांग जब्त।

02 दोपहिया वाहन भी जप्त।

दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी 2025 इंदोर   जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग इंदौर द्वारा जिले के विभिन्न वृत्तों में अवैध मदिरा के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है। आज सामुहिक गश्त में समाजवादी इंदिरा नगर, लक्कड़ पीठा, जीएनटी मार्केट, तेलीबाखल, छत्रीपुरा, शांति नगर पन्नालाल चौराहा और मुसाखेड़ी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान 35 प्रकरण दर्ज किए गए और बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अभियान में कार्रवाई के दौरान 54.36 बल्क लीटर देशी मदिरा, 0.82 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्पिरिट, 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 550 किलोग्राम महुआ लहान और 71.32 किलोग्राम भांग जब्त की गई। साथ ही दो दोपहिया वाहन जिनमें एक जूपिटर और एक एक्सेस स्कूटी भी जब्त की गई। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 44 हजार 175 रुपये आंकी गई है।
विशेष रूप से आबकारी वृत्त छावनी प्रभारी श्री कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में मुसाखेड़ी क्षेत्र के मयूर नगर में ओमसाईं मंदिर के पास से आरोपी मनोज कौशल के कब्जे से 50 पाव प्लेन और 50 पाव मसाला मदिरा बरामद की गई। जिसे सफेद रंग की जूपिटर स्कूटी की डिक्की और कपड़े की थैली में छुपाकर रखा गया था। इसी प्रकार शांति नगर पन्नालाल चौराहे पर स्कूटी की डिक्की से 48 पाव मसाला मदिरा शराब बरामद कर आरोपी रोहित पिता घनश्याम को गिरफ्तार कर एक बिना नंबर की दोपहिया टीवीएस एक्सेस स्कूटी जप्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के कारोबार और सेवन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आबकारी संबंधी अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, ताकि नशे और अवैध शराब के दुष्प्रभावों से समाज को बचाया जा सके।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »