रतलाम मंडल की ऐतिहासिक उपलब्धि : गुड्स ट्रेन की औसत गति हुई 33.19 किमीप्रघं

दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी, 2025 रतलाम  रतलाम मंडल पर गुड्स ट्रेनों की औसत गति 33.19 किमीप्रघं दर्ज की गई जो मंडल के लिए एक बड़ी एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है ।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा, नागदा-भोपाल, रतलाम-चित्‍तौड़गढ़, इंदौर-भोपाल सहित मंडल के अन्‍य खंडों में प्रतिदिन औसतन 200 से अधिक यात्री गाडियों का परिचालन किया जाता है। इतनी बड़ी संख्‍या में यात्री गाडियों के परिचालन के मध्‍य गुड्स ट्रेनों की गति 33 किमीप्रघं से अधिक प्राप्‍त करना मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह हुआ है ट्रेन परिचालन से जुड़े विभिन्‍न विभागों के आपसी समन्‍वय के कारण।

इसके साथ ही लोको एवं मानवशक्ति का अधिकतम उपयोग, 49 क्रैक ट्रेनों का परिचालन जो एक दिन में कुल गुड्स ट्रेनों के इंटरचेंज का लगभग 38 प्रतिशत है तथा क्रैक ट्रेनों के पाथ का लगातार मॉनिटरिंग इस उपलब्धि को प्राप्‍त करने में काफी उपयोगी साबित हुआ है।

गुड्स ट्रेनों की उचित मॉनिटरिंग के कारण गति बढ़ने से जहॉं अधिक संख्‍या में गुड्स ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है वहीं पैसेंजर ट्रेनों के लिए सुगम पाथ उपलब्‍ध होता है। इसके साथ ही इस प्रकार की उपलब्धियॉं बताती है कि हमारी कार्यप्रणाली एवं कार्यक्षमता में तीव्र गति से सुधार हो रहा है।

रतलाम मंडल न केवल यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं बल्कि गुड्स ट्रेनों के परिचालन की भी उचित निगरानी की जा रही है ताकि गुड्स ट्रेनों की डिटेंशन को कम कर एवं मानवशक्ति का अधिकतम उपयोग कर उनकी अधिकतम गति को प्राप्‍त की जा सके।

नई उपलब्धियॉं नये आयाम की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और इसका ताजा उदाहरण है 03 जनवरी, 2025 के गुड्स ट्रेनों की औसत गति 32.69 किमीप्रघं को पीछे छोड़ते हुए 04 फरवरी, 2025 को प्रतिदिन की औसत गति 33.19किमीप्रघं को प्राप्‍त करना।


शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »