दैनिक आगाज इंडिया 6 फरवरी 2025 इंदौर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार जोन 20 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।
जोन 20 के सीएसआई श्री सौरभ साहू एवं सहायक सीएसआई श्री रोहित पाटीदार द्वारा एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड पर स्थित सिटिजन हॉस्पिटल द्वारा गंदगी फैलाने एवं रेड स्पॉट करने पर ₹3000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त श्रीकृष्णा नगर के दुकानदार राजू वर्मा द्वारा गंदगी फैलाने पर ₹1000 का चालान किया गया। इस प्रकार कुल ₹4000 की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर निगम आमजन से अपील करता है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। गंदगी फैलाने एवं कचरा फेंकने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।