यातायात सुधार की दिशा में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही।

यातायात अवरुद्ध करने वाली सड़कों पर बेतरतीब खड़ी 30 बसे जप्त।


दैनिक आगाज इंडिया 6 मई 2025, इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में यातायात सुधार के लिये मुहिम लगातार जारी है। इस मुहिम के तहत आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़को पर बेतरतीब खड़ी 30 बसे जप्त की गई। ज्ञात रहे है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कल कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न बैठक में बस संचालकों को हिदायत दी थी कि वे सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से बसें खड़ी कर यातायात अवरूद्ध नहीं करें, बसों को अधिकृत स्थानों पर खड़ा किया जाये।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज जिला प्रशासन,क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। सड़को पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाली बसों को जप्त किया गया। मधुमिलन चौराहा, झाबुआ टॉवर, पिपलिहाना, रिंग रोड , तीन इमली चौराहा एवं गंगवाल बस स्टैण्ड पर बसों की सघन चेकिंग की गई। कार्यवाही में वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गए । बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की गई। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों ,बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसो पर कार्यवाही करते हुए 30 बसों को जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर में रखा गया है । साथ ही ट्रेवल्स/बस संचालकों से अपील की गई है कि वे अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाए अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब, निर्धारित स्थानों से भिन्न स्थानों से संचालित बसो की जप्ती की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

शेयर करे

Recent News