अभिनय, पटकथा लेखन और फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल समापन।


दैनिक आगाज इंडिया 6 मई 2025 इंदौर, कलाव्योम फाउंडेशन और संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दस दिवसीय अभिनय, पटकथा लेखन और फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का केके कॉलेज, विजय नगर में सफलतापूर्वक समापन हुआ। कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया की इस कार्यशाला में युवाओं को सृजनात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यमों के बारे में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में प्रसिद्ध कलाकारों, लेखकों और फोटोग्राफरों ने प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से अवगत कराया तथा व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से उन्हें मार्गदर्शन दिया। प्रतिभागियों ने अभिनय की बारीकियों, पटकथा की संरचना और कैमरे के पीछे की तकनीकी समझ को व्यवहार में उतारने का अभ्यास किया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित कालूराम बामनिया, विशिष्ट अतिथि फिल्म और पटकथा लेखक मनोज शर्मा, बिचौली तहसीलदार बलवीर राजपूत, अपर्णा भोसले और अभिनेता चन्दन कुमार द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा उनके द्वारा तैयार की गई लघु प्रस्तुतियों और छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे दर्शकों और अतिथियों ने सराहा।

शेयर करे

Recent News