सर्जनस ऑफ़ इंडिया संगठन(ASI), की इंदौर इकाई ने आज 5 सितंबर को होटल क्राउन पैलेस में शिक्षक दिवस का गरिमामय आयोजन किया। इस आयोजन में शहर के 70 प्रतिष्ठित सर्जनस ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डॉ राकेश शिवहरे, डॉक्टर अजय जैन एवं डॉक्टर सतीश शुक्ला ने अपने साइंटिफिक व्याख्यान दिए।
इसके बाद में शहर के सबसे सीनियर शल्य चिकित्सकों,मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसरों एवं गणमान्य मेडिकल शिक्षकों का सम्मान किया गया।शिक्षक दिवस विशेष सम्मान पाने वाले मुख्य व्यक्ति, डॉक्टर के सी शर्मा, डॉक्टर सतीश शुक्ला, डॉ पीके बैनर्जी एवं डॉक्टर डीके जैन थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ASI इंदौर के अध्यक्ष डॉ राकेश शिवहरे ने की एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ अक्षय शर्मा एवम डॉक्टर राजीव जैन के द्वारा किया गया।कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अनिल डोंगरे, डॉक्टर अपूर्व चौधरी, डॉक्टर राम मोहन शुक्ला, डॉक्टर प्रणब मंडोवरा एवं डॉक्टर अद्वैत प्रकाश भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
उपरोक्त समाचार को आपके समाचार पत्र में प्रकाशित कर अनुग्रहित करे।