महासती श्री रमणीक कुंवर दम्मू की मंगलकारी महामंगलिक संपन्न* 👉 *प्रेरक जैन सत्र ज्ञान और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आयोजन

इंदौर ( प्रदीप जैन ) महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में जैन समाज के संत के चातुर्मास के अंतर्गत महामांगलिक आयोजन को हुआ, जिसमे श्री रमणीक कुंवर दम्मूजी के चातुर्मास के कार्यक्रम में कई जैन संत सहित समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इंदौर में एक विशेष प्रेरक सत्र आयोजित किया, जिसमें दुबई के जैनम धीरज जैन (12 वर्ष) और जीविका धीरज जैन (10 वर्ष) अपनी प्रेरणादायक यात्रा और अनुभव साझा किया
जिसमें जीवन में अहिंसा के महत्व, सकारात्मकता और जैन सिद्धांतों को कैसे अपनाएं, इस पर चर्चा की गई इस प्रेरक सत्र का उद्देश्य है कि हम अपनी दिनचर्या में जैन धर्म के सिद्धांतों को कैसे उतार सकते हैं और अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं।
जैनम और जीविका ने कम उम्र में ही जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलू सीखे हैं और दूसरों के साथ बांटे, उनके अनुभव और कहानियाँ आपको यह सीखाने में मदद करेंगे कि कैसे आप अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में जैन धर्म के सिद्धांतों को अपना सकते हैं। यह सत्र आपकी सोच को एक नई दिशा देने वाला होगा।इस अवसर को हाथ से जाने न दें, और बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों। आइए हम सब मिलकर इस ज्ञानदान और प्रेरणा के सत्र का हिस्सा बनें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।
समाज के प्रमुख अमित कंवर ने बताया की इस एक दिवसीय आयोजन में विदेशों से भी समाज के लोग आए है, वह बोले की पिछले कई सालों से निरंतर महासती जी 9 दिन का जाप, तप, त्याग करती है, जिसके बाद आज तय समय पर महामांगलिक का आयोजन हुआ। वही जैन श्वेतांबर संघ के युवा अध्यक्ष सचिन जैन की माने तो जैन संतों का उनके संगठन पर आशीर्वाद है, और यह चातुर्मास का आयोजन साल में एक दिन तय किए गए निश्चित समय पर होता है इस आयोजन में कहीं पीड़ित लोग भी आते हैं जिनका कष्ट, संतो के आशीर्वाद से दूर होता है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम