कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने शुक्रवार को विकासखण्ड हरसूद की ग्राम पंचायत भवानिया, निशानियां, धारूखेडा एवं बोथिया खुर्द में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

दैनिक आगाज इंडिया 7 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, खाद एवं स्कूल जैसी गांव की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साथ ही गांव में हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सेम एवं मेम के बच्चों की जानकारी ली और कहा कि आंचल अभियान के अंतर्गत सेम व मेम बच्चों को गांव के प्रबुद्धजनों को गोद दिलाकर पोषण आहार जैसे कि दूध, गुड, चना, प्रोटीन पाउडर आदि उपलब्ध करायें, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आ सके।
      कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं युवतियों को उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले चावल खिलाएं, क्योंकि इस चावल में आयरन की मात्रा ज्यादा होती हैं, इससे खून की कमी दूर होती है। उन्होंने ग्रामों में सख्ती से जल कर वसूल करने के निर्देश सचिव एवं सरपंच को दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में जल कर की वसूली कराने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर में उपयोग में आ रहे नलों में टोटी जरूर लगाएँ एवं पानी का सदुपयोग करें, पानी को व्यर्थ न बहने दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणजनों को ई-संजीवनी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से बड़े चिकित्सकों से परामर्श लें सकते है एवं निःशुल्क इलाज करा सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को ई-संजीवनी की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करें। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि वह सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुने और उनका निराकरण

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »