इंदौर स्मार्ट सिटी ने कोच्चि में इंडोनेशियाई के शहरों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किए इंदौर के नवाचार

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक, 7 फरवरी 2025। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (AIILSG) और यूनाइटेड सिटीज एंड लोकल गवर्नमेंट्स एशिया पैसिफिक (UCLG ASPAC) द्वारा 4 से 6 फरवरी 2025 तक कोच्चि में पर्यावरण, जलवायु वित्तपोषण पर विशेषज्ञों के साथ प्रशिक्षण के चौथे सीआरआईसी विषयगत पैनल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी प्रथाओं को बढ़ावा देना, अपशिष्ट प्रबंधन और जलवायु पर्यावरण में सुधार को सुदृढ़ करना था।

इस दौरान आयोजित सिटी पेयरिंग सत्र में इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (ISCDL) के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह ने इंडोनेशिया के 10 सीआरआईसी पायलट शहरों के प्रतिनिधियों के साथ इंदौर की सर्वाेत्तम नवाचारों को साझा किया। उन्होंने अपशिष्ट पृथक्करण, रीसाइक्लिंग और अर्थव्यवस्था मॉडल पर इंदौर के अभिनव एवं स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों एवं अन्य दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया, जिससे शहरी विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा सके ।

इस अवसर पर यूसीएलजी एएसपीएसी के सीआरआईसी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री एरीफ, सिरेबन शहर प्रतिनिधि श्री अहमद मौलाना अजीज, जलवायु वित्त विशेषज्ञ श्री प्रवीण भारद्वाज, मैट्रामन सिटी प्रतिनिधि श्री विबिसाना गुनाकसा, मुख्य कार्यकारी सलाहकार, एआईआईएलएसजी श्रीमती हंसा पटेल, सिरेबन शहर प्रतिनिधि सुश्री फिना अमालिया, पेकनबारू शहर प्रतिनिधि सुश्री नंद्या हरमन टीका साड़ी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इंदौर स्मार्ट सिटी के अनुभवों और नवाचारों ने इंडोनेशियाई शहरों को अपने अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी विकास योजनाओं में सुधार के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम शहर-दर-शहर सीखने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

शेयर करे

Recent News