पुणे नगर निगम के दल ने देखा इंदौर का सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट

देवगुराडिया टेªचिंग ग्राउण्ड प्लांट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आईसीसीसीसी, जीटीएस आदि स्थानो का किया अवलोकन

शहर के स्वच्छता अभियान की कि प्रशंसा

दैनिक आगाज इंडिया 7 फरवरी 2025 पुणे नगर निगम के सफाई मित्रो ने भी देखा स्वच्छता मॉडल इंदौर दिनांक 07 फरवरी 2025। स्वच्छता में सातवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम का 300 सदस्यीय दल द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत आज देवगुराडिया टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आईसीसीसी कमांड सेंटर, राजशाही जीटीएस व विभिन्न प्लांट का अवलोकन किया गया। महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम का 300 सदस्यीय दल में पुणे निगमायुक्त श्री राजेन्द्र भोंसले, विधायक श्री हेमंत रासने, उपायुक्त, मुकादम, सीएसआई, दरोगा सहित बडी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम का 300 सदस्यीय दल के साथ आज प्रातःकाल राजशाही जीटीएस स्थल पर सौजन्य भेंट करते हुए, इंदौर के स्वच्छता अभियान के संबंध में बताया गया, कि किस प्रकार से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है।

इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

पुणे नगर निगम के आयुक्त राजेंद्र भोंसले और कस्बा विधानसभा सीट के विधायक हेमंत रासने ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के मामले में देशभर में मिसाल बन चुका है, एक बार फिर अन्य शहरों के लिए प्रेरणा का केंद्र बना है। स्वच्छता में लगातार सात बार देश में पहला स्थान पाने वाले इस शहर की सफाई व्यवस्था को समझा, साथ ही पुणे नगर निगम में स्वच्छता अभियान किस प्रकार से कार्य करेगा इसके लिये बडी संख्या में सफाई मित्र भी आए जिनके द्वारा प्रत्यक्ष रूप से इंदौर के सफाई तंत्र को देखा, समझाा ताकि इस स्वच्छता मॉडल को पुणे में लागू किया जा सके।

उन्होने कहा कि पुणे नगर निगम पहले ही अपनी सफाई व्यवस्था को सुधारने की दिशा में प्रयासरत है। अब इंदौर की सफाई व्यवस्था को नजदीक से देखने के लिए यह दौरा आयोजित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने यहां के सफाई अधिकारियों और सफाईकर्मियों से संवाद किया, आधुनिक मशीनों और कचरा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया, ताकि पुणे में भी इस सफल मॉडल को अपनाया जा सके। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की सफलता ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में सफाई को लेकर एक नई सोच विकसित की है। हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से अधिकारी और जनप्रतिनिधि इंदौर आते हैं और यहां की सफाई व्यवस्था को अपनाने की योजना बनाते हैं।

शेयर करे

Recent News