आरोपियों के कब्जे से कुल 38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ-MD ड्रग्स बरामद।
★ आरोपी सस्ते दामों में ड्रग्स खरीदकर, महंगे दामों पर चाहते थे बेचना।
★ आरोपियों से अवैध ड्रग्स के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में की जा रही हैं पूछताछ।
दैनिक आगाज इंडिया 7 अप्रैल 2025 इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले को निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 तस्करों को MD ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है।
क्षेत्र में अवैध नशाखोरी व अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसने व कठोर कार्यवाही करने के लिये एवं मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिये विजय नगर थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग एवं खुफिया टीमें लगायी गयीं थीं।
उक्त टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान एक स्कूटी पर तीन लडके आते दिखे जो पुलिस चेंकिग को देख कर स्कूटी पल्टा कर जाने लगे जिन्हें हमराह फोर्स के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा, जो काफी घबराये हुए थे। जिनसे नाम पता पूछने पर 1- अंकित कनासे निवासी ग्राम बरखेडा थाना बलवाडा जिला खरगोन हामु. पिपलिहाना थाना तिलक नगर इन्दौर, 2-अंकुर पुरोहीत निवासी अहिल्यापुरा रेडियो कालोनी आजाद नगर इन्दौर, 3-तनमय शर्मा निवासी अहिल्यापुरा रेडियो कालोनी आजाद नगर इन्दौर का होना बताया। जिनकी समक्ष पंचान तलाशी लेने पर तीनों संदेहियों के कब्जे से कुल 38 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स कुल कीमती करीब 3,80,000/- रुपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, थाना विजय नगर पर अपराध धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत व नेटवर्क संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उप निरी. अजय सिंह कुशवाह, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. शीतल राव, प्र.आर. मुकेश जादौन आर. राधेश्याम, आर. विजय चंदाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।