दैनिक आगाज इंडिया 7 अप्रैल 2025 खंडवा , नर्मदा की परिक्रमा निकलने के पूर्व बाबा ओंकारेश्वर ममलेश्वर एवं नर्मदा का किया पूजन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक नर्मदा परिक्रमा संघ के पदाधिकारियों ने
विश्व शांति कल्याण एवं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने नर्मदा पूजन कर ओंकारेश्वर से यात्रा का शुभारंभ किया
इस अवसर पर संसद केसाथ मांधाता विधायक नारायण पटेल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर ममलेश्वर दर्शन कर नर्मदा जी की पूजा वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना में शामिल हुए
नर्मदा परिक्रमा पर निकले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी नर्मदा प्रेमियों व आम जन मानस से नर्मदा को शुद्ध रखने पॉलिथीन नहीं फेंकने व पर्यावरण की रक्षा करने तथा नर्मदा को प्रदुषण मुक्त रखने की अपील की
12 अप्रैल को सांसद पाटील नर्मदा परिक्रमा कर ओंकारेश्वर जल चढ़ाएंगे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा संघ की पदाधिकारीयों ने नेताओं का स्वागत कर नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना किया मांधाता विधायकपंधाना विधायकके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्षमहिला मंडलमीडिया प्रभारीसहित मोना दफ्तर राष्ट्रीय समन्वयक नर्मदापरिक्रमा संघ श्रीमती ममता दुबेश्रीमती कविता जोशीअन्य मातृशक्ति भी शामिल हुई