मोदी को जाकर बताना.. देश की बेटियों ने ही बता दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ को सुन आपका सीना 56 इंच का हो जाएगा।

दैनिक अगाज इंडिया 7 मई 2025 दिल्ली, हमारे नागरिकों की हत्या कर महिलाओं को कहा था आतंक वादियों ने मोदी को जाकर बताना..  भारत ताकतवर है, समर्द्ध है, मानवीयता रखता है हमने उन्हें ही मारा जिन्होने हमारे देश के 26 निर्दोषों की हत्या की थी। किसी भी सिविल को नुकसान पहुँचाने की न कभी पहले मंशा थी न रहेगी लेकिन हमारे देश की तरफ जो देखेगा उसे छोड़ेंगे नही। ये जवाब भी हमारी महिला शक्तियों ने दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ब्यान सुन देश के प्रति का सीना 56″ का हो जाएगा सुनिए क्या कहा राजनाथ सिंह जी ने।

शेयर करे

Recent News