इंदौर के समाजसेवी का परिवार बांग्लादेश में एयरपोर्ट पर फसा । समाजसेवी ने तुरंत किया इंदौर सांसद से दिल्ली में संपर्क*
*सांसद ने विदेश मंत्री से की मुलाकात और निकाला समाधान*
इंदौर । पिछले 2 दिनों से बांग्लादेश की स्थिति बहुत नाजुक है । इस स्थिति में इंदौर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अजय शिवानी के परिवार की बिटिया, दामाद एवं बच्चे पिछले 2 दिनों से बांग्लादेश से सुरक्षित निकलने का प्रयास कर रहे थे । मगर वहाँ के हालात उनका साथ नही दे रहे थे । इस हालात में उनके साथ साथ यहाँ शिवानी परिवार भी बहुत भयभीत था । समाजसेवी अजय शिवानी ने तुरंत इंदौर के सजग सांसद शंकर लालवानी से दिल्ली में संपर्क करा एवं इंदौर के नागरिकों को सुरक्षित बांग्लादेश से सुरक्षित निकलवाने का आग्रह किया । सांसद शंकर लालवानी ने परिवार के लोगो के पासपोर्ट एवं अन्य जानकारी लेकर तुरंत विदेश मंत्री श्री जयशंकर से मिले और इंदौर के नागरिकों के बांग्लादेश में फॅसे होने की जानकारी प्रेषित करी । विदेश मंत्री जयशंकर जी ने तुरंत इस मामले में कार्यवाही करते हुए इंदौर के नागरिकों को वहाँ से निकालने का प्रयास किया जो आज सफल हुआ और इंदौर का परिवार सुरक्षित रूप से आज बंगलादेश से फ्लाइट में निकल गया है । इंदौर के सजग सांसद श्री शंकर लालवानी की सजगता तुरंत काम आई और शिवानी परिवार ने उनका आभार वयक्त किया है ।
अजय शिवानी
9826033555