.
*कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक.
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाये। समयावधि के बाहर के लंबित सभी प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का भी निर्धारित समय में निराकरण सुनिश्चित हो। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, जिससे कि आम आदमी को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़े। नामान्तरण के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान देवें। सभी अधिकारी बगैर उचित कारण के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निरस्त नहीं करें। नियमानुसार सभी पात्र व्यक्ति के जाति प्रमाण पत्र बनें, यह सुनिश्चित किया जाये।