कलेक्टर श्री गुप्ता ने कन्नौद में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण

्कूल भवन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
————–
कन्नौद में 37 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत बन रही हैं सीएम राइज स्कूल
————
दैनिक आगाज इंडिया 8 जनवरी देवास,

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कन्नौद में 37 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बन रहे सीएम राइज विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने इंजीनियर एवं ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बाउंड्रीवाल कार्य शीघ्र पूर्ण करें। निर्माण गुणवत्ता की जांच समय समय पर संबंधित अधिकारी करते रहे। इस दौरान बताया गया कि निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल की डिज़ाइन देखी और इसके अनुसार कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम