कमिश्नर साहेब इंदौर पुलिस का काम क्या सिर्फ रात को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही तक ही सीमित है ? रोज हो रही हत्याओं ओर खुलेआम गुंडा गर्दी करने वालो पर कार्यवाही से कोन रोक रहा है स्पष्ट कीजिए।

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 8 जनवरी 2025 इंदौर,

क्या बढ़ते इंदौर में अब जनता सुरक्षित नही है ? विगत कुछ दिनों से लगातार इंदौर में 2 पार्षदों के विवाद देखने सुनने को मिल रहा है लेकिन जनता में डर जब पैदा हुआ जब नगर निगम में MIC सदस्य जीतू यादव के गुंडों ने अपनी ही पार्टी भाजपा के पार्षद कमलेश कालरा के घर मे दिन दहाड़े घुसकर महिलाओ को गंदी गंदी गालियां दी और घर की महिलाओं के सामने ही उनके जवान बेटे को नंगा कर दिया। लेकिन घटना के 3 दिन बाद भी सिर्फ लीपा पोती चल रही है,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मामले की जाँच करवा उचित कार्यवाही की बात कर रहे है तो सांसद शंकर लालवानी उचित प्लेटफार्म पर बात रखने की बात कह रहे है और इंदौर पुलिस जय हो आपकी कार्यप्रणाली की, कमिश्नर साहेब आपकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है आपकी पुलिस क्या कर रही है गुंडों पर कार्यवाही करने से कोन रोक रहा है जनता को बताए। पुलिस कमिश्नरी क्या सिर्फ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही तक सीमित है ? और बाकी खूब गुंडा गर्दी हो घरों में घुसकर महिलाओ को भद्दी भद्दी गालिये दो , घरों में घुसकर लोगो को नंगा करो छूट है ? सिर्फ शराब पीकर गाड़ी मत चलाओ ?

कानून कहा है इंदौर में ?????????

Vedio महिलाएं न देखे शर्मिदगी हमे भी बहुत है लेकिन जनता को सच्चाई से वाकिफ करवाना भी हमारा दायित्व है आपने जिन्हें चुना ओर जिन्होंने ऐसे आपराधिक प्रवत्ति के लोगो को टिकिट दिया दोनों ही कसूरवार है लेकिन सबसे ज्यादा कसूरवार वो नेता है पद प्रतिष्ठा के मद में इतने चूर हो चुके है कि वो भूल गए जिस जनता को अपने गुंडों के हाथों प्रताड़ित कर रहे हो उस जनता ने ही तुम्हे यहाँ तक पहुँचाया है। हमार इंदोर महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी से भी निवेदन अपनी MIC से इसे गुंडा तत्वों को बाहर करे क्योंकि आप मे जनता भविष्य का एक बड़ा प्रतिनिधित्व देख रही है पुलिस, पार्टी संघटन जो कार्यवाही करेगा वो वक्त बताएगा लेकिन आप तुरंत कार्यवाही कीजिये नही तो आने वाले वक्त में कोई नया अपराधी जन्म लेगा।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम