जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद श्री पाटील की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

िले में संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश
————
दैनिक आगाज इंडिया खंडवा 8 जनवरी 2025 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री Gyaneshwar Patil की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्याे, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, कृषि, लोक निर्माण विभाग, एन.व्ही.डी.ए., एन.एच.डी.सी., आईटीआई, अमृत सरोवर, खनिज विभाग, अक्षय ऊर्जा, पी.आई.यू. आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खाद, बीज एवं उर्वरकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर पैदावार के लिए नैनो यूरिया के छिड़काव के बारे में प्रेरित किया जाये। साथ ही किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जायें। बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने मूंग उत्पादन के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी से कहा, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। बैठक में सांसद श्री पाटील ने नैनो यूरिया का प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में उन्होंने मिट्टी परीक्षण केन्द्र एवं प्याज भण्डारण की स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में बीज प्रमाणीकरण केन्द्रों की जानकारी ली और कहा कि बाहर से आने वाले बीजों का प्रमाणीकरण किया जायें, जिससे किसानों को परेशानी न हो।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी विधानसभावार ली तथा निर्देश दिए कि आपके द्वारा जहां-जहां पेयजल हेतु टंकिया बनाई गई है, उसका अवलोकन करें तथा जहां टंकी नहीं बनी है वहां पानी की टंकी बनाएं और ग्रामीणजनों को पेयजल उपलब्ध कराया जायें। ग्रामीणजनों को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जायें। बैठक में सांसद श्री पाटील ने कहा कि जिन गांवों में नल जल योजना के तहत पाईप लाइन नहीं, टंकियों का कार्य अपूर्ण है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने अक्षय ऊर्जा विभाग से संबंधित कार्य की समीक्षा की। जिस पर अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने बताया कि जिले में शासकीय भवनों पर सौर संयंत्र की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत संयंत्र स्थापना का कार्य रेस्को पद्धति से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संयंत्र स्थापना का कार्य टेंडर प्रक्रिया द्वारा चयनित इकाई स्वयं के व्यय पर करेगी तथा संबंधित विभाग से प्रति यूनिट की दर से प्रतिमाह खपत की गई विद्युत का भुगतान लेगी।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदनों की जानकारी ली। जिस पर आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि 2093 आवेदकों ने पंजीयन कराया है। इनको प्रशिक्षण दिया जायेगा प्रशिक्षण के बाद बेहतर कार्य करने वाले 306 आवेदकों का चयन किया जायेगा।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ऐसे हितग्राहियों का चिन्हांकन अभी से कर लें, जिससे कि जैसे ही पोर्टल ओपन हो उनका सूची में नाम दर्ज हो सके और उन्हें योजना का लाभ मिल सके। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीडब्ल्यूडी एवं एमपीआरडीसी के तहत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मौरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण, समिति के सदस्य एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम