पार्षदों के बीच हुए विवादित मुद्दों पर न्यासंगत निर्णय होना चाहिए*

*पार्षदों के विवाद पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी उचित फोरम पर कर रहे है, अपनी बात*

*पार्टी व संघटन ने दोनों पार्षदों को दिया है नोटिस*

*अनुशासन समिति व उचित फोरम लेगा निर्णय*

पार्षदों के बीच हुए विवादित मुद्दों पर सही न्यायसंगत निर्णय हो यही सभी की मंशा है

दैनिक आगाज इंडिया 8 जनवरी 2025 इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलकर विकास कार्यों की चर्चा के साथ वार्ड 66 की वरिष्ठ पार्षद व महिला मोर्चा नगर महामंत्री कंचन गिदवानी ने पार्षदों के विवाद को ख़त्म कराने का भी आग्रह किया , नगर निगम मुख्यालय पर mic की बैठक पर हुई चर्चा
पार्षद नेत्री का कहना है की भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है जिसमें हम सब परिवार की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हैंऔर परिवार में इस तरह के विवादों की कोई जगह नहीं होना चाहिए उन्होंने महापौर से आग्रह किया, क्युकी आप के परिषद् मे दोनों पार्षद है, इस तरह के विवाद सामाजिक, व्यक्तिगत व सघटनात्मक छवि धूमिल करते है
पार्षद नेत्री की मंशा को देख महापौर ने भी बड़ी जल्दी इस विवाद पर विराम लगाने व आवश्यक उचित फोरम पर बात रखने व आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम