डिजिटल इंडिया की पहल के अंतर्गत इंदौर नगर निगम के डॉक्यूमेंट डिजिटल हुए।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी देशवासी डिजिटल इंडिया की ओर सशक्त कदम बढ़ा रहे हैं। पुष्पमित्र भार्गव (महापौर इंदौर)

दैनिक आगाज इंडिया 8 जनवरी 2025 इंदौर, डिजिटल इंडिया की पहल के अंतर्गत देश के स्वच्छ शहर इंदौर नगर निगम द्वारा भी इस दिशा में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आज निगम मुख्यालय पर डॉक्यूमेंट डिजिटलाइजेशन का शुभारंभ किया गया।

महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि डॉक्यूमेंट डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत नगर निगम के लगभग 90 लाख दस्तावेजों को डिजिटलाइज किया जायेगा, जो कि डिजिटल इंदौर की संकल्पना में एक मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में श्री कृष्णमुरारी मोघे

जी, श्रीमती उमाशशि शर्मा जी, श्री महेंद्र हार्डिया जी सहित जनप्रतिनिधियो एवं श्री शिवम् वर्मा जी सहित निगम अधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति रही।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम