सायबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों व सायबर वर्ल्ड में संदिग्ध गतिविधियों को कैसे पहचनोगें, क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स ने जाना ।

इंदौर पुलिस ने St. Umar Hr. Sec. School के स्टूडेंट्स के लिए क्विज आयोजित कर, बढ़ाया सायबर अपराधों के बारें में उनका ज्ञान।

दैनिक आगाज इंडिया 8 फरवरी 2025           इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।

उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज 08.02.25 अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ St. Umar Hr. Sec. School में पहुँचकर, करीब 100 स्टूडेंट्स को विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

साथ ही सायबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों व सायबर वर्ल्ड में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के संबंध में एक क्विज प्रतियोगिता स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई। स्टूडेंट्स ने उक्त प्रश्नोत्तरी में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर सवालों के जवाब दिए, अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुलिस टीम ने पुरस्कृत कर उनका सम्मान भी किया गया।

शेयर करे

Recent News