सुपर स्वच्छ क्रिकेट लीग 2024 सैनीटेशन स्टाइकर्स वर्सेस स्वच्छ वेरीयस मध्य हुआ मैत्री मैच

निगम प्रशासन एवं मीडिया के मध्य स्वच्छ नाले में क्रिकेट मैच

निगम प्रशासन ने दिया 85 रन का लक्ष्य 45 रन से स्वच्छ वेरियस ने मैच जीता।

दैनिक आगाज इंडिया 8 फरवरी 2025 इंदौर स्वच्छता में सिरमौर इंदौर में स्वच्छता के नवाचार के क्रम में आज पीलिया खाल सुखे नाले में सुपर स्वच्छ क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें सैनीटेशन स्टाइकर्स वर्सेस स्वच्छ वेरीयस के मध्य हुआ।

मैत्री मैच में निगम प्रशासन की ओर से आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, झोनल अधिकारी एवं अन्य निगम अधिकारी एवं मीडिया की टीम में श्री नीलैश करोसिया, श्री शेखर बागोरा, श्री केपी सिंग, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री सागर चौकसे, श्री देवेंद्र सहित अन्य के मध्य स्वच्छ नाले में क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें निगम प्रशासन ने मीडिया की टीम को दिया 85 रन का लक्ष्य दिया

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारख, सचिव श्री राजेंद्र गेरोठिया एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे

शेयर करे

Recent News