खरगोन टेक्सटाइल टुरिस्म विलेज स्वीकृत होने कि बनी संभावना  रंग बिरंगी गलियों से गुजरेंगे पर्यटक 

दैनिक आगाज इंडिया 8 फरवरी 2025 खरगोन पर्यटन विभाग के माध्यम से जिले में नित नई परियोजना का शुभारंभ हो रहा है, ताकि पर्यटको को खरगोन जिले कि विशेष अनुभूति प्रदान कि जा सके। इसी तारतम्य में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद खरगोन द्वारा ग्राम पंचायत लाडवी विकासखंड महेश्वर के ग्राम खारीया, केरियाखेड़ी, बाग केरियाखेड़ी को टेक्सटाइल टुरिज्म विलेज बनाने के लिए विगत 2 वर्षो से प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के समक्ष राज्य स्तर के सलाहकार श्री नगेन्द्र मेहता द्वारा पूरी परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। पर्यटन के नोडल अधिकारी श्री नीरज अमझरे ने बताया कि ग्राम पंचायत लाडवी में लगभग 300 बुनकर रहते है। इनके द्वारा शासकीय शेड एवं घरों में हथकरघा के माध्यम से महेश्वरी साड़ी का निर्माण किया जा रहा है। पर्यटकोेे को हथकरघा पर समक्ष में साड़ी निर्माण देखने, धागों की रंगाई एवं गाँव भ्रमण के लिए परियोजना बनाई जा रही है। इसके लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा बहुत जल्द परियोजना को स्वीकृति मिलने कि संभावना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंह द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में ग्रााम के समस्त घरों को रंगबिरंगे रंगों एवं मांडनो से सजाया जाएगा। ग्राम मे भव्य प्रवेशद्वार, साईनेज, बगीचा, रोड़, सुविधा घर, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइट, केफैटेरिया के साथ ही बुनकरों को सीधे पर्यटकों से मिलाते हुए उनकी आय में वृद्धि की जाएगी। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा राजस्व अमले को नजरी नक्शा, स्टेशन मेप एवं भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश प्रदान किए गए है। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा परियोजना से 01 किमी दूर स्थित माँ नर्मदा नदी पर पहुँचने के रास्ते की मरम्मत करने के निर्देश प्रदान किए गए है, ताकि ग्राम में आने वाले पर्यटकों को नर्मदा दर्शन, स्नान का लाभ भी मिल सके। सलाहकार श्री मेहता ने बताया कि अशोकनगर के चन्देरी के समीप स्थित ग्राम प्राणपुर में वे इस प्रकार का कार्य कर चुके है। अब हजारों की संख्या में पर्यटक इस ग्राम में भ्रमण के लिए आ रहे है। इस ग्राम को भारत सरकार द्वारा बेस्ट टुरिज्म विलेज का खिताब भी प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत लाडवी के लिए राज्य स्तर से आए आर्किटेक्ट श्री सुयश साहू एवं सुश्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा मड हाउस निर्माण क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत लाडवी के घरों को वास्तविक स्वरूप में रखते हुए सौंर्दयीकरण किया जाएगा।



शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »