दैनिक आगाज इंडिया 7 अप्रैल 2025 भोपाल अशोक रघुवंशी 9300006777, पूरी दुनिया मे भारत का परचम बुलंद करने वाले भारत के लाडले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक अदभुत , आध्यात्मिक, हिन्दू धर्म संस्कृति के प्रतिनिधि के रूप में भारत का नया इतिहास लिख रहे है जो हजारों सालों तक हमारे भारत के भविष्य को सम्मानित करेगा उन्ही के पद चिन्हों पर उनके प्रतिनिधि के रूप में डॉ मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश) एवं उनके साथी पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश में धर्म और अध्यात्म का केंद्र बना रहे है मुझे लगता है देश के मध्यप्रदेश ने भी पूरी दुनिया की नजर के सामने आने की ठान ली है।
ओर हम है भी बहुत पवित्र प्रदेश के निवाशी जहाँ माँ नर्मदा का उद्धगम स्थल हो, जहाँ दो दो ज्योतिर्लिंग हो माँ अहिल्याबाई होलकर ने शासन किया हो ऐसे प्रदेश की भूमि सदैव पूजनीय रहेगी। नीचे vedio अवश्य देंखे।
