झोन 10 में नयन आर्टिकल्स एवं प्रेम कॉस्मेटिक – पर ओएमडी शुल्क जमा न करने पर हटाये होर्डिंग्स
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 8 अप्रैल 2025।आयुक्त श्री शिवम वर्मा के आदेशानुसार, ओएमडी (Outdoor Media Display) विज्ञापन शुल्क की वसूली हेतु अपर आयुक्त मार्केट के निर्देशन में झोन-10 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री मयंक जैन एवं राजस्व टीम एवं रिमूवल टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
झोन क्रमांक 10 में आदर्श रोड, पलासिया क्षेत्र में स्थित दो प्रतिष्ठानों – नयन आर्टिकल्स एवं प्रेम कॉस्मेटिक – पर ओएमडी शुल्क जमा न करने के कारण वहां लगाए गए होर्डिंग्स को हटाया गया।
नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई ओएमडी नियमों के उल्लंघन एवं शुल्क की बकाया वसूली हेतु की गई है। भविष्य में भी बिना अनुमति एवं शुल्क जमा किए विज्ञापन लगाने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील करता है कि वे समय पर ओएमडी शुल्क का भुगतान करें एवं नियमों का पालन करें।

