दैनिक आगाज इंडिया आज, दिनांक 08.05.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी एवं डी.आर.एम ऑफिस मेट्रो स्टेशन सहित सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया l
• स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत एम्स मेट्रो स्टेशन से हुई एवं डी.आर.एम ऑफिस मेट्रो स्टेशन तक निर्माण कार्यों जैसे सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख अवयवों का मुआइना किया एवं स्टेशन पर विभिन्न सिस्टम रूम्स की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली l
• स्टेशन के सिस्टम रूम मे (Epoxy floor coating) के कार्य द्रुत गति से चल रहे हैं l यह फ़्लोर भारी मशीनरी और अन्य साधनों को मजबूती एवं सुरक्षा प्रदान करता है l
• स्टेशन स्थल निरीक्षण मे आंतरिक एवं बाहरी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं प्रगति रिपोर्ट ली साथ ही सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
• तत्पश्चात सुभाष नगर मेट्रो डिपो पहुंचे जिसमे मुख्यत: ट्रैनिंग बिल्डिंग, मैन्ट्नन्स (Maintenance Bay), डिपो रोड़ सहित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया l
• साथ ही डिपो मे चल रहे ढलान संरक्षण कार्य (Slope Protection Work) इत्यादि कार्यों का भी जायजा लिया एवं विस्तृत जानकारी ली l
• आज पुन: निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिए की मेट्रो निर्माण स्थल मे जहां-2 कार्य पूर्ण हो रहे हैं वहाँ रोड़ कन्स्ट्रक्शन इत्यादि के कार्य भी साथ-2 करते जाएं जिससे तय समय मे सभी कार्यों को पूर्ण किया जा सके l
• निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से आयोजित निरीक्षण कार्यक्रम में सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख कार्यों से सीधे जुड़े अधिकारियों और कंसल्टेंट प्रतिनिधियों एवं contractors के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
भोपाल, 8 मई 2025: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (एम्स स्टेशन से डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन) सहित सुभाष नगर मेट्रो डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।
प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिगनलिंग एवं PSD), श्री अजय कुमार माथुर, (उप-महाप्रबंधक ट्रैक्शन) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।