प्रशासन के निर्देश पर दर्शन व्यवस्थाओं में हो रहा लगातार सुधार

करोड़ों रुपए के लागत से बना झीग झेक का हो रहा उपयोग से भक्तों में हर्ष

दैनिक आगाज इंडिया 8 जून 2025 ओंकारेश्वर – – ( ललित दुबे  ) धार्मिक नगरी ओकारेश्वर मे आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छे से दर्शन हो सके इससे इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार  प्रयास किए जा रहे हैं 

उसी के तहत प्रसादम योजना के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के पास लगभग 40 करोड रुपए की लागत से बनाया गया था झीगझेग का उपयोग कलेक्टर ऋष व गुप्ता के निर्देश पर अब लेना प्रारंभ हुआ है जिससे मांधाता बाजार में लगने वाली भीड़ में कमी आई है तो वही ब्रह्मपुरी एवं जे पी चौक से जाने वाले श्रद्धालु अब झीगझेक से होते हुए मंदिर में दर्शन करने पहुंचा या जा रह   हैं 

 श्री जी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी से बचने के लिए पंखे एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है 

 एसडीएम शिवम प्रजापति के निर्देश पर ओंकार प्रसादालय  में गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को सुबह शाम कम रेट में गुणवत्ता का भोजन एवं रात्रि में ठहरने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई करने की व्यवस्था का लाभ भी अब शिव भक्त लेने लगे हैं 

ओंकारेश्वर मैं vip दर्शन के नाम पर हो रही धांधलि में भी सुधार हुआ है अब यात्रियों से लूट  की घटना भी लगभग बंद हो गई है जिससे तीर्थ की छवि में भी अब लगातार सुधार आ रहा है

रोड के काम में गति की मांग – –

जागरूक नागरिकों ने ओंकारेश्वर ग्राम कोठी के बीच धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य में गति लाने के लिए कलेक्टर त्रषव गुप्ता  एवं लोक निर्माण विभाग से अनुरोध किया है कि 5 किलोमीटर दूर में लग रहा लंबा-लंबा जाम से श्रद्धालु काफी परेशान हो चुके हैं कार्य को गति देते हुए गुणवता के साथ चार कि मी कोठी तक  मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए जिससे आने वाले श्रावण में भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पड़े 

प्रतिदिन ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में शनिवार रविवार सोमवार भक्तों की संख्या चार गुनी हो रही है शनिवार रविवार में लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर पहुंचकर दर्शन लाभ दिए

शेयर करे

Recent News