दैनिक आगाज इंडिया 9 जनवरी 2025 इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, औद्योगिक, पेट्रोल पंप, लोकल शॉप, आवासीय, वाणिज्यिक उपयोग के भूखंडों का भू स्वामी अधिकार पर व्यापक तौर पर व्ययन किए जाने का निर्णय लिया गया।
इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर पी अहिरवार ने बताया की नए कैलेंडर वर्ष में प्राधिकरण की विभिन्न महत्वपूर्ण संपत्तियों को व्ययन करने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत योजना क्रमांक 78 में पेट्रोल पंप उपयोग के भूखंड, आवास उपयोग के भूखंडों, योजना क्रमांक 71 में आवासीय उपयोग के 6 भूखंड ,योजना क्रमांक 78 अरण्य में दो व्यावसायिक लोकल शॉप के भूखंड, योजना क्रमांक 140 में एक आवासीय वाणिज्य की उपयोग का भूखंड एवं योजना क्रमांक 151 में 10 सुपर कॉरिडोर उपयोग के भूखंडों का व्ययन किया जाएगा।
आपने बताया कि विभिन्न आवासीय परिसर, योजना क्रमांक 136 में गुलमोहर अमलतास हरसिंगार के कुल 624 उपलब्ध प्रकोष्ठों , साथ ही योजना क्रमांक 155 में 562 उपलब्ध प्रकोष्ठों को बेचा जा सकेगा ,आपने बताया कि योजना क्रमांक 103 में नवनिर्मित बहु मंजिला भवन मैं लगभग 43 शेष आवासीय उपयोग के प्रकोष्ठों का लॉटरी के माध्यम से नियत दर पर व्ययन किया जावेगा।