पुष्पा मूवी जैसे भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एस.आर. कंपाउण्ड स्थित गोडाउन पर, पुलिस थाना लसूड़िया ने दबिश देकर जप्त की 405 बल्क लीटर अवैध शराब

आरोपी पुष्पा मूवी की तर्ज पर अवैध शराब को केमीकल के बीच में छिपाकर ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से गुजरात करता था तस्करी ।*

• *ए.सी.पी.विजयनगर IPS आदित्य पटले जी को मिली थी मुखबिर से सूचना जिसपर गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध शराब सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।*

• *अपराध के सरगना पर पूर्व में भी है कई थानों पर अवैध शराब तस्करी के अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।*

• *तीन माह पहले ही अवैध शराब तस्करी के केस में जेल से छूटा था आरोपी और फिर करने लगा तस्करी ।*

• *आस पास के शराब दुकानों में कर्मचारियों से साठ गाठ कर सस्ते दामों में खरीदता था अवैध शराब व गुजरात के तस्करों को बेच देता था ।*

दैनिक आगाज इंडिया 9 जनवरी 2025 इंदौर-ए.सी.पी. विजयनगर श्री आदित्य पटले को कल दिनाँक 07.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लसुडिया मोरी स्थित एस.आर.कंपाउण्ड में प्लाट क्र.222 पर स्थित गोडाउन जिस पर अरिहंत कैमिकल का बोर्ड लगा है उक्त गोड़ाउन में *राहुल जायसवाल एवं जयपाल अहिरवार* नाम के व्यक्ति अवैध शराब संधारण कर पुष्पा मूवी की तर्ज पर प्लास्टिक के ड्रमों में कैमीकल के बीच शराब रख कर अवैध परिवहन कर गुजरात सप्लाई कर रहे हैं तथा आज ही इनके गोडाउन पर अवैध शराब का स्टाक आया है ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिस पर से पुलिस उपायुक्त जोन – 2 द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एस.आर. कंपाउण्ड में प्लाट क्र.222 पर स्थित गोडाउन पर दबिश दी गई जहाँ घटना का *मुख्य सरगना 1.राहुल जायसवाल उम्र 32 साल नि.ग्राम बोरी तहसील जोबट जिला अलीराजपुर हाल नि. प्राईम सिटी सुखलिया इन्दौर सहित अन्य साथीगण 2.जयपाल सिंह अहिरवार उम्र 37 साल नि. बीना जिला सागर हाल बड़ी भमोरी विजयनगर इन्दौर 3.मनोज तिवारी उम्र 46 साल बीना हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 4.हीरालाल उर्फ छोटू राय उम्र 37 साल नि. बीना सागर हाल नि. एस.आर. कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 5.राजेश कुमार रजक उम्र 36 साल नि. बीना जिला सागर हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर* को गिरफ्तार कर अवैध अंग्रेजी शराब बिग बुल XXX रम की 45 पेटी कुल 405 बल्क लीटर शराब कीमती करीब 3,82,500/- रुपये सहित चूने की बोरी व मार्बल पावडर की बोरी, शराब पैकिंग में प्रयुक्त कपड़े के सफेद झोले, प्लास्टिक की पन्नी, व 7 नीले प्लास्टिक के 100 लीटर के ड्रम तथा शराब ढोने में प्रयुक्त एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी व हीरो एच.एफ.डिलक्स मोटरसाईकल जप्त किये गये ।

पूछताछ में घटना के मास्टर माईंड राहुल जायसवाल नें बताया कि उसके विरुद्ध पूर्व में भी इसी प्रकार के कई अपराध अलग अलग थानों में पंजीबद्ध है तथा इस प्रकार से शराब तश्तकरी का आईडिया उसे पुष्पा मूवे देख कर आया आरोपी राहुल नें बताया कि उसने पुष्पा मूवी 3 बार देखी है । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण से संबंधित पूछताछ की जा रही है ।

*गिरफ्तारशुदा आरोपीगण* –
1.राहुल जायसवाल उम्र 32 साल नि.ग्राम बोरी तहसील जोबट जिला अलीराजपुर हाल नि. प्राईम सिटी सुखलिया इन्दौर सहित अन्य साथीगण 2.जयपाल सिंह अहिरवार उम्र 37 साल नि. बीना जिला सागर हाल बड़ी भमोरी विजयनगर इन्दौर 3.मनोज तिवारी उम्र 46 साल बीना हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 4.हीरालाल उर्फ छोटू राय उम्र 37 साल नि. बीना सागर हाल नि. एस.आर. कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर 5.राजेश कुमार रजक उम्र 36 साल नि. बीना जिला सागर हाल नि. एस.आर.कंपाउण्ड लसुडिया मोरी इन्दौर
*जप्त मश्रुका* –
अवैध अंग्रेजी शराब बिग बुल XXX रम की 45 पेटी कुल 405 बल्क लीटर शराब कीमती करीब 3,82,500/- रुपये सहित चूने की बोरी व मार्बल पावडर की बोरी, शराब पैकिंग में प्रयुक्त कपड़े के सफेद झोले, प्लास्टिक की पन्नी, व 7 नीले प्लास्टिक के 100 लीटर के ड्रम तथा शराब ढोने में प्रयुक्त एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी व हीरो एच.एफ.डिलक्स मोटरसाईकल ।
*सराहनीय भूमिका* –
संपूर्ण कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर व उनके द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी लसूड़िया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी , उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.नरेश चौहान, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आरक्षक आकाश त्रिवेदी, आरक्षक रामकुमार मीणा, आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी राहुल जायसवाल का आपराधिक रिकार्ड –
क्र. अपराध क्रमांक धारा थाना
1 अप.क्र.561/2022 34(2) आब.एक्ट , 279, 337 भादवि थाना बेटमा इन्दौर
2 अप.क्र.37/2025 34(2) आबकारी एक्ट थाना लसुडिया इन्दौर
3 अपराध.क्रमांक.203/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना बाणगंगा।
4 अपराध क्रमांक 63/14 धारा। 186, 353,332,294,506 IPC

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर  भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही – कवि संगम त्रिपाठी

( देश प्रदेश व संस्कारधानी के हिंदी प्रेमियों ने एक स्वर में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शंखनाद किया) दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी जबलपुर – हिंदी महाकुंभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का दिव्य आयोजन हिंदी को हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही। हिंदी महाकुंभ के भव्य आयोजन में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एक ही पंजियन पर चल रहे हैं, कोली समाज के तीन राष्ट्रीय संगठनों में शुरू होगी कौन फर्जी, कौन असली की लड़ाई

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आये कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात राज्य के केबीनेट मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नईदिल्ली के मूल संगठन को फर्जी करार देते हुए संगठन

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री राय ने ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने मगंलवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आगामी सिंहस्थ को लेकर पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन

Read More »
बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 खंडवा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम