लता मंगेशकर जी की तीसरी पुण्य स्मृति पर पुस्तक विमोचन और सांगीतिक संध्या का आयोजन ।

दैनिक आगाज इंडिया 9 फरवरी 2025 इंदौर          इंदौर के गांधी हॉल स्थित अभिनव कला समाज में सुर संगीत की मलिका लता मंगेशकर जी की पुण्य स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “बीते जमाने, अन बीते गीत” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सुमन चौरसिया एवं भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष सुमित मिश्रा का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और महाराष्ट्र सरकार के अनुसूचित जाति मंत्री धनराज बिर्दा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, मंज़ूर बैग (अध्यक्ष सर्व धर्म संघ संस्था) और डॉ. जितेंद्र सांखला शामिल थे।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान “रहे ना रहे हम महका करेंगे” शीर्षक से एक संगीतमय प्रस्तुति आयोजित की गई, जिसे “सारा म्यूजिकल ग्रुप” ने प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने लता जी के अमर गीतों के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने की। आयोजकों में विजय गावड़े, सुमन चौरसिया, राकेश शर्मा, और संजय मंडलोई हर्षवर्धन लाड़ सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों का योगदान रहा। यह आयोजन लता मंगेशकर जी के जीवन और संगीत को समर्पित था और उनकी विरासत को संजोने के प्रति एक भावपूर्ण प्रयास था। आज कलाकारों ने लता जी की याद में एक से एक प्रस्तुति दी गई

शेयर करे

Recent News