मंत्री श्री सिलावट ने दी सवा आठ करोड़ रुपये की सौग़ात

नगर निगम के जोन 17 में किया करोड़ों रुपये का भूमिपूजन और लोकार्पण

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 9 फ़रवरी
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि इंदौर प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का अग्रणी शहर बन रहा है। यहाँ समस्त नागरिक सुविधाएँ सुलभ हैं और सम्पूर्ण इंदौर का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत इंदौर नगर निगम के ज़ोन 17 में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे थे। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संध्या जायसवाल एवं श्रीमती सोनाली बिज्जू परमार, लोकेश लकी अवस्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधान सभा में झोन क्रमांक 17 के वार्ड नम्बर 19 के अंतर्गत जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के 6 कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत 4 करोड़ 17 लाख 23 हजार 956 रुपए है। भूमि पूजन कार्यों में झोन क्रमांक 17 के वार्ड नंबर 19 में 21 लाख 54 हजार 620 रुपये की लागत से कुमेड़ी के रवि रावल के घर के पास से फायर स्टेशन तक सीमेंट रोड का निर्माण, 72 लाख 4 हजार 116 रुपए की लागत से मानसिंह गहलोत के घर से मुक्तिधाम तक के क्षतिग्रस्त सड़क का सीमेंट कंक्रीट करना, 49 लाख 99 हजार 932 रुपए की लागत से ग्राम कमेडी में शासकीय स्कूल के सामने निगम/ शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण, एक करोड़ 66 लाख 95 हजार 78 रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 19 में करोल बाग से प्रीमियम पार्क का को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त लिंक मार्ग का सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण, 74 लाख 44 हजार 882 रुपए की लागत से ग्राम कमेडी गांव में स्थित निर्वाण होटल के सामने से पुलिया तक वर्षा के पानी की निकासी हेतु स्ट्रांग वाटर लाइन डालना तथा 29 लाख 89 हजार 328 रुपए की लागत से वार्ड नंबर 19 में ही स्थित कुमेंडी काकड़ फायर स्टेशन के सामने आंगनवाड़ी के पास सुलभ कांप्लेक्स के आगे, एमआर-10 की तरफ बस्ती में नरवल काकड़, मुकाली वाटर सप्लाई के सामने नई सीवरेज लाइन डालना आदि प्रस्तावित कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »