मांडू में शुरू हुई मराठी फिल्म की शूटिंग


दैनिक आगाज इंडिया 9 फरवरी 2025 धार

श्रय पिक्चर द्वारा फीचर फिल्म की शूटिंग धार जिले के मांडू शहर में शुरू हो गई हैं, जिसका मुहूर्त शुट 9 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक श्री कालू सिंह ठाकुर जी, TI द्वारा किया गया, फिल्म 29 फरवरी तक मांडू के विभिन्न स्थानों जैसे जहाज महल, रेवा कुंड, सागर लेक, जामा मस्जिद रोड, मुख्य मार्केट रोड, तारापुर गांव पर की जाएगी।
फिल्म की निर्माता श्रीमती नम्रता सिंहा जी जिन्होंने अंदाज़ अपना अपना, ग्रेट इंडियन मर्डर जैसी 20 फ़िल्म वेब सीरीज के साथ जुड़ी रही हैं, निर्देशक आलोक जैन जी जिनका बच्चपन मांडू में ही बीता हैं, DOP सुनील पटेल जी, एवं मध्य प्रदेश का लोकल लाइन प्रोडक्शन MP पिक्चरस सक्षम अग्रवाल एवं फुरकान द्वारा किया जा रहा हैं मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा हिंदी फिल्म के साथ और भी कई भाषाओं की फिल्मों पर भी सब्सिडी दी जा रही हैं जिससे मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिले, चूंकि मांडू गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से नजदीक होने के कारण सभी भाषा की फिल्मों को लुभा रहा हैं

शेयर करे

Recent News