दैनिक आगाज इंडिया 9 फरवरी 2025 कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने चार लापरवाह अधिकारियों को दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। कलेक्टर ने जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विनय वर्मा तथा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव शुक्ला को वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। इन सभी अधिकारियों को प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 8 फरवरी एवं 9 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर तैनात करने के आदेश दिए गए थे। चारों लापरवाह अधिकारी ड्यूटी स्थल से निर्धारित दिवसों में अनुपस्थित पाए गए तथा उनके मोबाइल फोन बंद पाए गए। इसे कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानते हुए नोटिस दिया गया है। नोटिस का 11 फरवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के