नई उड़ानों की उपयोगिता और आवश्यकता पर एयर इंडिया एक्सप्रेस टीम की उपस्थिति में हुई सारगर्भित परिचर्चा
दैनिक आगाज इंडिया 9 अप्रैल जबलपुर , लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के अथक प्रयास से आज जबलपुर में नई उड़ानों की उपयोगिता और आवश्यकता पर एयर इंडिया एक्सप्रेस टीम की उपस्थिति में विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ होटल नर्मदा जेक्शन में परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर के साथ मध्यप्रदेश के संयोग व कुछ दुर्योग भी रहे हैं। अंग्रेजों ने यहां की महत्ता को देखते हुए यहां रक्षा संस्थानों की स्थापना की। लेकिन यह राजधानी नहीं बन पाई उसके बदले यहां उच्च न्यायालय मिला। जबलपुर महानगर के स्वरूप में तेजी से उभरता हुआ शहर है, लोक निर्माण मंत्री ने इसके विकास गाथाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किस प्रकार यहां एयर कनेक्टिविटी का प्रयास किया गया और आज जबलपुर में आधुनिकतम एयरपोर्ट बनकर तैयार है। पहले जबलपुर देश के अन्य शहरों से वायु मार्ग से जुड़ा हुआ था, लेकिन कोरोना के बाद कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी, जिससे जबलपुर से एयर कनेक्टिविटी में कमी आई। उन्होंने कहा कि जबलपुर में एयर कनेक्टिविटी की अपार संभावनाएं है। जबलपुर में शिक्षा, रोजगार, उद्योग, व्यापार, रक्षा, न्याय एवं पर्यटन के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओव्हर बन रहा है तथा आगे और भी फ्लाई ओव्हर बनेंगे। देश का दूसरा बड़ा रिंग रोड जबलपुर में बन रहा है, जहां लॉजिस्टिक पार्क व आईकॉनिक ब्रिज भी होंगे। भेड़ाघाट में जियोलॉजिकल पार्क भी बनेगा, जो इंटरनेशनल नेटवर्किंग में होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर एक महानगर के स्वरूप में होगा, जहां सभी सेक्टर में बेहतर भविष्य की संभावनाएं फलीभूत होंगी।
कार्यक्रम के दौरान विख्यात चिंतक व लेखक श्री प्रशांत पोल ने जबलपुर में एयर कनेक्टिविटी की संभावनाओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताकर कहा कि यहां कई बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं, पांच बड़े विश्वविद्यालय हैं तथा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। जबलपुर रक्षा संस्थान, गारमेंट कलस्टर, ऑटोमोबाईल सेक्टर, उच्च न्यायालय व न्यायिक अकादमी, टूरिज्म के साथ-साथ धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का क्षेत्र भी है। जबलपुर के हेरीटेज विश्व विख्यात है। न्यायिक, प्रशासनिक, सैन्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में अधिकारी है, जिन्हें एयर कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ती है। वहीं रोजगार व व्यवसाय तथा चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को भी इसकी जरूरत पड़ती है। उन्होंने पूर्वी मध्यप्रदेश में एयर केचमेंट एरिया व यहां की संभावनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही अलग-अलग सेक्टर से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों ने एयर कनेक्टिविटी की उपयोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इनमें मुख्यत: सेना के अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी तथा होटल इंडस्ट्री, ऑटोमोबाईल सेक्टर, उद्योग, आभूषण निर्माण, हॉस्पिटल, एजुकेशन, रेडीमेड गारमेंट, खनिज व पर्यटन आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम ने जबलपुर की अपार संभावनाओं को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि जबलपुर में विकास की संभावनाएं काफी प्रभावी हैं। यह आर्थिक रूप से उभरता हुआ शहर है। उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप से एयर कनेक्टिविटी का विस्तार करेंगे, लेकिन इसके लिए जबलपुर वासियों को कुछ समय के लिए धैर्य रखना होगा। बैठक में राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री नीरज सिंह एवं श्री संतोष बरकड़े, महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल एवं नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने इस परिचर्चा को अद्भुत व सारगर्भित तथा भविष्य के लिए सुखद मानते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।










