टेंपो चालकों की मनमानी को लेकर मांधाता पुलिस ने चालानी कार्यवाही की तेज 

ओंकारेश्वर ( नि प्र )

दैनिक आगाज इंडिया 9 जून 2025 खंडवा, टेंपो चालकों की मनमानी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की तेज की नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

– टेंपो चालक को लगातार मनमानी को लेकर मिल रही शिकायत पर मांधाता पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है

थाना प्रभारी ए .के . सिंधिया ने बताया कि बैठकों में टेंपो चालक को समझाइए दि गई  निर्धारित स्थानो से टेंपो चलाने की हिदायत के बाद कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं  पुलिस द्वारा लगातार दंडात्मक कार्रवाई के साथ चालाना काटे जा रहे है पिछले दो दिनों में 5 हजार से अधिक के चालान काटे गए लापरवाही को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी

शेयर करे

Recent News