राजेश उदावत पाँच दिवसीय रूस यात्रा से आगमन

विमानतल पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जुलूस निकाला
———————————-
ग्लोबल डिजिटल फोरम में इंदौर और भारत का प्रतिनिधित्व किया
———————————

देनिक आगाज इंडिया 9 जून 2025 इंदौर ।नगर निगम की महापौर परिषद के सदस्य, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी एवं वार्ड 49 के पार्षद राजेश उदावत के रूस से आगमन पर कार्यकर्ताओं ने विमानतल पर स्वागत कर जुलूस निकालकर घर लाए।

भाजपा नेता शैलेंद्र महाजन ने बताया कि महापौर परिषद मेंबर राजेश उदावत अपनी पाँच दिवसीय रुस यात्रा में निज़नी नोवगोरोड में 5-6 जून को आयोजित होने वाले ग्लोबल डिजिटल फोरम में भारत और विशेष रूप से इंदौर शहर का प्रतिनिधित्व कर इंदौर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विमानतल पर स्वागत कर रैली निकालकर घर लाए।
इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन में वे इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की ओर से प्रतिनिधि स्वरूप राजेश उदावत ने भाग लिया।

फोरम में श्री उदावत इंदौर में संचालित स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, डिजिटल गवर्नेंस मॉडल, और आईटी आधारित नागरिक सेवाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन पर व्याख्यान दिया।
राजेश उदावत ने संबोधन इंदौर की तकनीकी पहलों और नवाचारों को वैश्विक समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया।

यात्रा के दौरान उनकी रूस के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक भी हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच डिजिटल साझेदारी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और तकनीकी नवाचारों में सहयोग को लेकर संवाद हुआ।

पिछले माह महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा इस विषय पर रूस के साथ प्रथम चरण की वार्ता संपन्न की गई थी, और अब श्री राजेश उदावत इस दिशा में द्वितीय चरण की बातचीत को आगे बढ़ाया।
यह वार्ता इंदौर और मॉस्को के बीच प्रस्तावित स्मार्ट सिटी एग्रीमेंट को लेकर एक अहम प्रगति में रही है।

श्री उदावत की यह भागीदारी इंदौर को एक स्मार्ट, डिजिटल और नागरिक-केन्द्रित शहर के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल नगर निगम के लिए बल्कि समस्त इंदौरवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि हमारा शहर अब वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। विमानतल एम.आई.मेंबर राजेश उदावत का स्वागत भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन,तीरथपाल यादव,विश्वजीत चौहान,पंकज चौहान,हर्ष वर्मा,पवन भार्गव अभिषेक सोनी, विक्रम शेखावत,मधुसूधन शर्मा,विकास यादव

गौरव जैन , राजेश जैन, चंद्रशेखर पाल , बबू वर्मा, शीतल जैन, सोनू केथवास,सुरेंद्र पाल, मुनीश सोनकर, लोकेंद्र बागोरा,
आदि ने किया।

शेयर करे

Recent News