*इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की स्वीकृति पर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया*

हर महीने होगी प्रोजेक्ट की समीक्षा*

सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन की स्वीकृति के लिए उनका सम्मान किया और इंदौर की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण रेल परियोजना इंदौर मनमाड़ की जो घोषणा की है, उस पर जल्द काम शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट को जनता के सामने लाने के लिए हर महीने समीक्षा होगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बेहतर तालमेल के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी। प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों से सांसद शंकर लालवानी बात करेंगे और हर बारीकी पर ध्यान दिया जायेगा। इस परियोजना को समय सीमा में पूरी करने के लिए समय समय पर विशेषज्ञों से बात भी की जाएगी।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम