*मोटर साईकल चुराने वाला शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में।*

वाहन चोर से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद।*

इंदौर शहर मे वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम व इनमें संलिप्त अपराधियो की धरपकङ के लिये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री हंसराज सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामसनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज अनुभाग श्री तुषार सिंह को विशेष कार्ययोजना बना, क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिसके पालन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीष पटेल द्वारा टीम गठित की गई । टीम द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुए लगन व मेहनत से कार्य कर मुखबीर की सूचना एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर पर दिनांक 07.09.2024 को संदिग्ध गुलजार एहमद खान उर्फ गोलु उम्र 41 साल निवासी तात्या टोपे मार्ग नालछा दरवाजा धार थाना कोतवाली जिला धार हाल मुकाम ग्रीन पार्क कालोनी थाना चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा उसकी निशानदेही से एक मोटरसाइकिल जिसका वाहन नम्बर MP09VE1741 चेचीस नम्बर MBLHAR080HHE29004 व इंजन न.HA10AGHHE50335 होना पाया गया जो कि थाना संयोगितागंज के अपराध क्रमांक 117/24 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाइकिल होना पाई जाने से उक्त आरोपी के कब्जे से बरामद की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ कर अन्य दो मोटर साईकल पेशन प्रो.लाल रंग नम्बर MP11 MU 3942 जिसका चेचिस नम्बर MBLHAR185HHF65661 व इन्जन न.HA10ACHHF09149 तथा मोटर साईकल हिरो होण्डा स्पलेण्डर काले रंग की जिसका नम्बर MP13EN4815 चेचिस नम्बर MBLHA10CGGHG71543 व इन्जन न.HA10ERGHG61791 को धारा 41,102 द.प्र.सं. व धारा 379 भादवि चोरी की शंका मे जप्त किया गया ।
आरोपी गुलजार एहमद खान से 03 मोटर साईकलों की बरामदगी की गई ,जिसमे से एक मोटर साईकल थाना संयोगितागंज क्षैत्र से चुराई थी,तथा एक मोटर साईकल थाना छोटीग्वालटोली व एक मोटर साईकल नोगाव जिला धार क्षैत्र से चोरी करना बताया । आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया, बाद माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल कराया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश पटेल, उनि. अरविन्द खत्री , प्र.आर.2603 रामचन्द्र , प्र.आर.1616 महेश चौहान व प्र.आर. .944 कालीचरण ,आर.3629 रामलखन की सराहनीय भुमिका रही है ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम