*दैनिक आगाज इंडिया 9 नवंबर 2024,इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा नवाचार करते हुए कल हुई छठ की पूजा को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में तैयार किया गया। इस तरह स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर नगर निगम के द्वारा एक और नया कदम उठाया गया है।*
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि पिछले 7 सालों से देश में स्वच्छता में सिरमौर इंदौर के द्वारा कई नवाचार किए गए हैं। बहुत सारे बड़े-बड़े कार्यक्रमों को इंदौर में जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया है। अब नगर निगम के द्वारा एक और बड़ा नवाचार किया गया है । इसके अंतर्गत कल आयोजित की गई छठ पूजा के उत्सव को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन जोनल कार्यालय क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 33 में सुखलिया में किया गया। इस कार्यक्रम में 800 से ज्यादा नागरिकों के द्वारा भाग लिया गया। इस आयोजन स्थल को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में किया गया। इसके साथ ही जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 10 में आने वाले बाणेश्वरी कुंड पर आयोजित छठ पूजा को भी जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया गया।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन के दौरान सुखलिया में 10 किलो सुखा कचरा और 18 किलो गीला कचरा निकला जबकि बाणेश्वर कुंड पर 47 किलो सुखा कचरा और 72 किलो गीला कचरा निकला । सुखलिया के सूखे कचरे को कबीर खेड़ी के एमआरएफ प्लांट पर पहुंचाया गया जबकि गीले कचरे को मौके पर ही कंपोस्ट किया गया । बाणेश्वर कुंड पर गीले कचरे को समीप के गार्डन में उपयोग में लिया गया जबकि सुखा कचरा को रिजनल पार्क पर निष्पादन के लिए भेजा गया। इस तरह छठ पूजा के एक बड़े धार्मिक उत्सव पर नगर निगम के द्वारा जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित किया गया ।