अंतर्राष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस “संकल्प 2024” की पूर्व-कार्यशाला का सफल आयोजन

स्थान: चोइथराम नेत्रालय परिसर, श्रीराम तलावली, धार रोड, इंदौर
दिनांक: 9 नवम्बर, 2024
प्रस्तावित तिथि: 16-17 नवम्बर, 2024दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 9 नवंबर 2024,अंतर्राष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस संकल्प 2024 का आयोजन 16 और 17 नवम्बर को चोइथराम नेत्रालय परिसर, इंदौर में किया जाना है। इस विशेष योग सम्मेलन का उद्देश्य योग के माध्यम से समग्र कल्याण का प्रसार करना है। इस आयोजन से पूर्व एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें कॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।कार्यशाला की शुरुआत प्रातः 6:15 बजे से हुई, जिसमें योग विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रातः 6:40 बजे से यौगिक वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अनिल अग्रवाल जी ने पंचतत्व दर्शन की महत्ता पर ध्यान केंद्रित किया। इसके पश्चात् नेचर ट्यूनिंग सत्र डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें वायु स्नान, प्राणोत्थान क्रियाएं, चलित ध्यान और पंचतत्व अनुभूति पर आधारित गतिविधियाँ शामिल थीं।इस अवसर पर संकल्प 2024 के अध्यक्ष श्री अश्विनी वर्मा जी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कॉन्फ्रेंस के बारे में समस्त जानकारी प्रदान की और सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु छूटे नहीं और सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले किसी भी प्रतिनिधि को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।कार्यशाला में उपस्थित विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा जी ने सभी कार्यों के सुचारु एवं समय पर सम्पादन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. निर्मल महाजन, सहायक प्राध्यापक अनिल अग्रवाल, सुश्री रौनक सोनी, श्री प्रेम दुआ, चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के छात्र-छात्राएं, और संकल्प 2024 की विभिन्न समितियों के प्रभारी भी उपस्थित रहे। सभी ने योग सम्मेलन के सफल आयोजन का संकल्प लिया।संयोजक:
डिप्लोमा इन योगा – नमिता सोनी
एम.ए. 1st सेम – अजिता जैन
एम.ए. 3rd सेम – शिल्पा कामथयोग विभाग, योग में रुचि रखने वाले सभी शिक्षकों, छात्रों और विशेष समिति के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया .

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम