जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र धार में जिला आधारित प्रोडक्ट कॉन्क्लेव, DRP एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी तथा क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया।
दैनिक आगाज इंडिया धार 9 Dec 2024, उप संचालक उद्यान मोहन सिंह मुझाल्दा द्वारा PMFME योजना के संबध मे विस्तृत जानकारी के साथ ही अवगत कराया कि जिले में वर्ष 2024-25 में 81 एवं योजना अन्तर्गत कुल 190 प्रकरणों की ऋण स्वीकृति हुई है तथा नवीन आवेदक भी उक्त योजना में आवेदन कर प्रसंस्करण इकाई…