★ सूने घरों में नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले 03 शातिर नकबजन, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।

आरोपियों द्वारा क्षेत्र में की गई कई चोरियों का हुआ खुलासा।

आरोपियो से चोरी किये सोने चादी के जेवरात नगदी रूपये सहित कुल 10 लाख रूपये से ज्यादा का मश्रुका बरामद ।

आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है शहर के कई थानों मे विभिन्न गम्भीर अपराध।

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 इंदौर- शहर के पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत विगत समय में हुई कि नकबजनी की घटनाओ में फरियादीगण की रिपोर्ट पर से थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध क्रमांक 48/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. 52/25 धारा 331(3),305(ए) बी,एन.एस.,82/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. धारा बी.एन.एस.,104/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था। जिस पर से विवेचना के दोरान आरोपी व माल मुल्जिम की पतारसी कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के आभूषण जब्त किये गये है ।

इंदौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष सिंह शहर व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीणा ने अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01श्री आलोक शर्मा व श्री विवेक चौहान सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम तरुण सिंह भाटी को चोरी व नकबजनी की घटनाओ की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों द्वारा पूर्व की चोरी नकबजनी की घटनाओं में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ एवं आसूचना संकलन का कार्य कराया तथा घटना स्थल एवं आसपास के रूट के करीब 100-125 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटैजो के आधार पर अज्ञात आरोपियो की पतारसी करना प्रारंभ किया उक्त दिशा में कार्य करते पुलिस टीम को सफलता मिलीं। टीम ने *1. आरोपी संदीप उर्फ संजु चौहान उम्र 27 साल नि बालाजी कालोनी हातोद इन्दौर , 2. भुपेन्द्र उर्फ भुरा बसौड उम्र 26 साल नि जोशी मोहल्ला बाराभाई छत्रीपुरा इन्दौर, 3. सुनील जमरा उम्र 28 साल नि लोधी कालोनी महुनाका इन्दौर* के साथ मिलकर नरीमन सिटी छोटा बांगडदा व स्कीम नं 51 इन्दौर मे चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हे गिरफ्तार कर आरोपियों द्वारा पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियो की निशादेही से चोरी किया माल एक सोने का मंगलसूत्र , एक सोने की चैन , दो सोने के पैंडल , पाँच सोने की अंगुठी ,तीन चांदी की चैन , दो भगवान की मुर्ती , पांच चांदी के सिक्के , एक चांदी का गिलास व एक चांदी का लोटा , 04 जोड चांदी की पायजेव ,02 जोड सोने के कान के टाप्स ,01 जोड सोने की कान की लटकन , 01 सोने का हाथ का कडा , 01 सोने की नाक की नथ कुल कीमती कुल 10,00,000/- (दस लाख)रूपये का माल बरामद किया गया तथा 1500 रूपये जब्त किये है ।

आरोपियो का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी संदीप उर्फ संजु के विरूध्द कुल 26 अपराध, भुपेन्द्र उर्फ भुरा के विरूध्द 11 अपराध, आरोपी सुनील के विरुद्ध 03 अपराध अभी घटित करना पाया गया है । आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है जिसमें अन्य घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तरुण सिंह भाटी थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, उनि नरेन्द्र रघुवंशी , उनि मनीष माहौर, सउनि निलेश सिसोदिया , सउनि मनोज चौहान ,प्र.आर. विजय प्रआर. पवन पाण्डे, प्रआर. विलियम सिंह, आर. विशाल दभाडे आर. संजय दांगी, आर. राजू रावत, , आर. गजेन्द्र धाकड़, आर. जीवन , आर मनीष रावत , आर जितेन्द्र रावत , सैनिक अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »