★ सूने घरों में नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले 03 शातिर नकबजन, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।

आरोपियों द्वारा क्षेत्र में की गई कई चोरियों का हुआ खुलासा।

आरोपियो से चोरी किये सोने चादी के जेवरात नगदी रूपये सहित कुल 10 लाख रूपये से ज्यादा का मश्रुका बरामद ।

आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है शहर के कई थानों मे विभिन्न गम्भीर अपराध।

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 इंदौर- शहर के पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत विगत समय में हुई कि नकबजनी की घटनाओ में फरियादीगण की रिपोर्ट पर से थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध क्रमांक 48/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. 52/25 धारा 331(3),305(ए) बी,एन.एस.,82/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. धारा बी.एन.एस.,104/25 धारा 331 (3),305(ए) बी,एन.एस. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था। जिस पर से विवेचना के दोरान आरोपी व माल मुल्जिम की पतारसी कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के आभूषण जब्त किये गये है ।

इंदौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष सिंह शहर व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीणा ने अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01श्री आलोक शर्मा व श्री विवेक चौहान सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम तरुण सिंह भाटी को चोरी व नकबजनी की घटनाओ की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों द्वारा पूर्व की चोरी नकबजनी की घटनाओं में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ एवं आसूचना संकलन का कार्य कराया तथा घटना स्थल एवं आसपास के रूट के करीब 100-125 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटैजो के आधार पर अज्ञात आरोपियो की पतारसी करना प्रारंभ किया उक्त दिशा में कार्य करते पुलिस टीम को सफलता मिलीं। टीम ने *1. आरोपी संदीप उर्फ संजु चौहान उम्र 27 साल नि बालाजी कालोनी हातोद इन्दौर , 2. भुपेन्द्र उर्फ भुरा बसौड उम्र 26 साल नि जोशी मोहल्ला बाराभाई छत्रीपुरा इन्दौर, 3. सुनील जमरा उम्र 28 साल नि लोधी कालोनी महुनाका इन्दौर* के साथ मिलकर नरीमन सिटी छोटा बांगडदा व स्कीम नं 51 इन्दौर मे चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हे गिरफ्तार कर आरोपियों द्वारा पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियो की निशादेही से चोरी किया माल एक सोने का मंगलसूत्र , एक सोने की चैन , दो सोने के पैंडल , पाँच सोने की अंगुठी ,तीन चांदी की चैन , दो भगवान की मुर्ती , पांच चांदी के सिक्के , एक चांदी का गिलास व एक चांदी का लोटा , 04 जोड चांदी की पायजेव ,02 जोड सोने के कान के टाप्स ,01 जोड सोने की कान की लटकन , 01 सोने का हाथ का कडा , 01 सोने की नाक की नथ कुल कीमती कुल 10,00,000/- (दस लाख)रूपये का माल बरामद किया गया तथा 1500 रूपये जब्त किये है ।

आरोपियो का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी संदीप उर्फ संजु के विरूध्द कुल 26 अपराध, भुपेन्द्र उर्फ भुरा के विरूध्द 11 अपराध, आरोपी सुनील के विरुद्ध 03 अपराध अभी घटित करना पाया गया है । आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है जिसमें अन्य घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तरुण सिंह भाटी थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, उनि नरेन्द्र रघुवंशी , उनि मनीष माहौर, सउनि निलेश सिसोदिया , सउनि मनोज चौहान ,प्र.आर. विजय प्रआर. पवन पाण्डे, प्रआर. विलियम सिंह, आर. विशाल दभाडे आर. संजय दांगी, आर. राजू रावत, , आर. गजेन्द्र धाकड़, आर. जीवन , आर मनीष रावत , आर जितेन्द्र रावत , सैनिक अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान ….

दिनांक 18/06/2025 व 19/06/2025 को भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया माननीय सुश्री द्रौपती मुर्मू जी दिनांक 18/06/2025 को विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आकर कार द्वारा एयरपोर्ट से व्हीव्हीआईपी रूट नं 01 से रेसीडेसीं जाऐंगी जिनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखते

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता

खंडवा में जल संरक्षण के लिए “जल संवाद” कार्यशाला हुई आयोजित दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 खंडवा,कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा खंडवा जिले में गिरते भूजल स्तर को रोकने एवं वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिले के सभी

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभामे वाले 23 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण हुए सम्मानित।

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर, पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु

Read More »
देश
दैनिक आगाज़ इंडिया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित। जनजागरूकता के लिए “सिकल सेल मित्र” पहल की होगी शुरुआत। सिकल सेल रोगियों के लिए 33 जिलों में लगाये जाएंगे विशेष शिविर। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर,राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के अंतर्गत विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में ग्राम पंचायत तलून के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया फण्ड के तहत संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन निपसिड क्षेत्रीय केंद्र इंदौर में किया गया |

राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार)पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र इंदौर, गोम्मटगिरि हातोद रोड इंदौरदैनिक आगाज इंडिया दिनांक :- 17/06/2025 माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 17/06/2025 को निपसिड क्षेत्रीय केंद्र, इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया

Read More »